BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: बिहार पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 305 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता व आयु सीमा

Bihar Police ASI Bharti 2024 : Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) has released Steno Assistant Sub Inspector ASI Recruitment Advertisement No. 01/2024 Notification 2024. A total of 305 posts of Steno Assistant Sub-Inspector will be filled through this recruitment. Eligible candidates for BPSSC Bihar ASI Bharti 2024 can apply online from 17 December 2024 to 17 January 2025 through the official website https://bpssc.bihar.gov.in/.

BPSSC Bihar ASI Recruitment

Bihar Police Steno ASI New Bharti 2024

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 Notification PDF आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है | जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस स्टेनोग्राफर सहायक अवर निरीक्षक यानी दरोगा पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहता है | वे आधिकारिक वेबसाइट से 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए 12वीं पास और कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है | बिहार पुलिस सहायक और निरीक्षक सीधी भर्ती 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें |

BPSSC Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 Overview

Organization NameBihar Police Subordinate Service Commission (BPSSC)
Post Name Steno Assistant Sub-Inspector (ASI)
Advt. No.01/2024
Registration Dates17 December 2024 to 17 January 2025
Total Post305 Posts
Apply ModeOnline
CategoryGovt Job
SalaryPay Level-5 (29,200 to 92,300)
Official Websitebpssc.bih.nic.in

Bihar Police ASI Bharti 2024 Form Apply Last Date

  • Application Process Starts : 17 December 2024
  • Last date to apply online : 17 January 2025
  • Exam Date : Coming Soon

BPSSC Steno Assistant Sub-Inspector Recruitment 2024 Post Details

CategoryVacancy
अनारक्षित (UR)121 Posts
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)31 Posts
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)59 Posts
पिछड़ा वर्ग (BC)37 Posts
अनुसूचित जाति (SC)37 Posts
अनुसूचित जनजाति (ST)06 Posts
पिछड़े वर्गों की महिलाएँ (BC Female)14 Posts
Total Posts305 Posts

Bihar Police ASI Vacancy 2024 Educational Qualification

बिहार पुलिस आशु सहायक अवर निरीक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष पास होना आवश्यक है | इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर संचालन में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए |

BPSSC ASI Recruitment 2024 Age Limit

बिहार पुलिस स्टेनोग्राफर सहायक उप निरीक्षक भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है | वहीं महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिक आयु सीमा में छूट दी गई है |

Bihar Police Steno ASI Recruitment 2024 Application Fees

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

बिहार पुलिस दरोगा वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन शुल्क General/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹700 और SC/ST/Backward वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹400 रखा गया है | अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

BPSSC Bihar Police Steno ASI Vacancy 2024 Selection Process

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा |

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Skill Test (कौशल परीक्षण)
  • Merit List (मेरिट सूची)
  • Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  • Medical Test (मेडिकल परीक्षण)

BPSSC Bihar Police Steno ASI Salary

Bihar Police Steno ASI Bharti 2024 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर न्यूनतम 29,200 रूपये से 92,300 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा |

Apply Online (17.12.2024)Click Here
Notification Download Link Check Here
Official Website bpssc.bih.nic.in

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Scroll to Top