RPSC College Assistant Professor Vacancy 2025: राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य के 575 पदों पर निकली नई भर्ती, इस तारीख से होगें आवेदन शुरू

RPSC College Assistant Professor Bharti 2025 : सरकारी की तलाश कर रहें बेरोजगार युवाओ के लिए यह सुनहरा मौका है | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 13 दिसम्बर 2024 को राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है | इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं | राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी |

राजस्थान कॉलेज सहायक आचार्य के 575 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है | अभ्यर्थी राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर राजस्थान कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 12 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेगें | हमने यहाँ पर Rajasthan College Assistant Professor Recruitment 2025 के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है |

RPSC College Assistant Professor Vacancy

RPSC College Assistant Professor Bharti 2025 Highlight

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of DepartmentCollege Education
Name Of PostAssistant Professor
No. Of Post575
Apply ModeOnline
Last Date10 February 2025
SalaryRs.15,600- 39,100/- (AGP – 6000)
CategoryRPSC Bharti 2025
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC College Assistant Professor Vacancy 2025 Form Apply Last Date

आरपीएससी कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर वैकेंसी की आधिकारिक अधिसूचना 13 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन 12 जनवरी 2025 से आमंत्रित किए गए है। योग्य उम्मीदवार कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट में सहायक आचार्य बनने के लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Application Process Starts : 12 January 2025
Last date to apply online : 10 February 2025
Exam Date : Coming Soon

RPSC College Assistant Professor Recruitment 2025 Post Details

आरपीएससी कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए 575 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती में 30 विषयों के रिक्त पद शामिल है। विषयवार निर्धारित रिक्त पद संख्या निचे सारणी में देख सकते है।

SubjectNo Of Post
चित्रकला08
संस्कृत26
अर्थशास्त्र23
समाज शास्त्र24
अंग्रेजी21
सांख्यिकी01
जी.पी.ई.एम.01
टी.डी. एण्ड पी.02
भूगोल60
उर्दू08
हिन्दी58
वनस्पति शास्त्र42
इतिहास31
रसायन शास्त्र55
गृह विज्ञान12
गणित24
संगीत (वाद्य)04
भौतिक शास्त्र11
संगीत (कंठ)07
प्राणी शास्त्र38
फारसी01
ए.बी.एस.टी.17
दर्शन शास्त्र07
व्यावसायिक प्रशासन10
राजनीति विज्ञान52
ई.ए.एफ.एम.08
मनोविज्ञान07
विधि10
लोक प्रशासन06
नृत्य (Dance)01
Grand Total575

Rajasthan College Assistant Professor Bharti 2025 Application Fees

आरपीएससी कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रूपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और विकलांग उम्मीदवारों को 400 रूपये निर्धारित किया गया है |

CategoryApplication Fees
General CategoryRs.600/-
OBC/EWS/ESMRs.400/-
SC/ST/PwBDRs.400/-

RPSC College Assistant Professor Vacancy 2025 Qualification

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

राजस्थान कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त  शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए | साथ ही अभ्यर्थियों का यूजीसी नेट उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

RPSC College Assistant Professor Bharti 2025 Age Limit

RPSC College Assistant Professor Sarkari Naukari 2025 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उपरी आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

Rajasthan College Assistant Professor Salary

RPSC Assistant Professor Bharti 2025 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को एजीपी 6000 के साथ 15600 रूपये से 39100 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी और लेखा सहायक 2600 पदों पर भर्ती

RPSC College Assistant Professor Bharti 2025 Selection Process

आरपीएससी कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam (200 Marks)
  • Interview (24 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test
Online Apply Link Link ( Active on 12 Jan 2025)
Notification Link Click Here
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Scroll to Top