REET 2024 Notification जारी : 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, 27 फरवरी को होगी रीट Exam ; पहली बार 5 ऑप्शन मिलेंगे

Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) has Announced a latest Notification for Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2024. Interested candidates Download REET Notification and Apply Online Rajasthan Reet Application Form Before Last Date. The REET Application Form fill up 16 December to 15 January 2025 for the recruitment of Rajasthn 3rd Grade teacher Bharti. BSER Will be Rajasthan REET Exam Conduct on 27 February 2024. Candiates Check Below REET 2024 Notification, REET Application Form Apply Last Date, REET Form Fees, Eligibility, REET Vacancy Details and How to Apply REET Online Application Form?

REET 2024 Notification

REET 2024 Notification: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रीट 2024 नोटिफिकेशन (REET 2024 Notification) के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर से अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन (REET 2024 Application Fee) जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। रीट 2025 की परीक्षा 27 फरवरी (REET 2025 Exam Date) को होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र का लिंक rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

Rajasthan REET Exam Date 2024 Highlight

Recruiting OrganizationRajasthan Education Department
Name Of PostREET 3rd Grade Teacher
No. Of VacanciesTBR
Notification Out11 December 2024
Apple ModeOnline
REET Application Form Start16 December 2024
REET Application Form Last Date15 January 2025
REET Full FormRajasthan Teacher Eligibility Exam
CategoryRajasthan REET Notification
Official Linkrajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan REET Vacancy 2024 Eligibility Criteria

मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों से कक्षा 12वीं एवं बीएसटीसी अथवा डी.एल.एड उत्तीर्ण उम्मीदवार Reet Level 1 Exam के लिए पात्र हैं। और न्यूनतम 50% अंकों से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और बी.एड उत्तीर्ण Reet Level 2 Exam के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता रखी गई है। रीट लेवल 1 योग्यता और रीट लेवल 2 योग्यता विवरण यहाँ बता दिए गए हैं।

Reet Level 1 Qualification = रीट लेवल 1 भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार कम से कम 50% अंकों से सीनियर सेकेंडरी और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्ष के बीएसटीसी अथवा डी.एल.एड कोर्स में उत्तीर्ण होने चाहिए।

Reet Level 2 Qualification = रीट लेवल 2 भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और प्रासंगिक विषय में बी.एड उत्तीर्ण होने चाहिए।
Note:- बी.एड अथवा बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी Reet Application Form भर सकते हैं।

Rajasthan Reet Vacancy 2024 Form Date

Reet Notification Out11 December 2024
Reet Form Start16 December 2024
Reet Form Last Date15 January 2025
Reet Admit Card19 February 2025
Reet Exam Date27 February 2025

REET 2024 परीक्षा शुल्क

रीट 2024 का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करते समय, उम्मीदवारों को एक आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा चुने गए स्तर के आधार पर आवेदन शुल्क अलग-अलग होगा। जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें प्रत्येक के लिए 550 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, दोनों स्तरों के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को 750 रुपये का संयुक्त शुल्क देना होगा।

REET 2024 Exam Date

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

REET 2024 परीक्षा 27 फरवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

REET 2024 Admit Card

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 19 फरवरी 2025 से REET एडमिट कार्ड 2024 जारी होने की संभावना है। उम्मीदवारों को रीट 2024 एडमिट कार्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

REET 2024 परीक्षा नियम

राजस्थान बोर्ड ने इस बार रीट 2024 परीक्षा को लेकर नियम में भी बदलाव किए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों विकल्प में जवाब नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग भी होगी और इसके साथ ही नंबर भी कट जाएंगे। इसके साथ ही यदि को अभ्यर्थी 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

REET 2024 Exam Pattern (Level 1 & 2)

REET परीक्षा में दो पेपर होंगे। लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षण उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करता है, जबकि लेवल 2 पास करने वाले राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षाओं की तारीखें और शिफ्ट अलग-अलग घोषणाओं के माध्यम से अधिसूचित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आवेदन किया है, उन्हें निर्धारित शिफ्ट और समय के अनुसार दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा।

How To Apply Rajasthan REET Online Application Form 2024?

Rajasthan Reet Exam 2024 के लिए आवेदन करने हेतु आपको एसएसओ पोर्टल पर जाना होगा। राजस्थान रीट भर्ती में एप्लिकेशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।

  • राजस्थान के SSO पोर्टल पर जाकर SSO आईडी और पासवर्ड से Login करें।
  • पोर्टल के मुख्यपृष्ठ पर Recruitment Portal के बटन पर क्लिक करें।
  • अब सक्रीय भर्तियों की सूची में Rajasthan REET Recruitment 2024 के लिए Apply Now विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब REET Online Form 2024 में व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें और अगले पृष्ठ पर जाएं।
  • नए पेज में सभी दस्तावेज को अपलोड कर दें।
  • इसके पश्चात हस्ताक्षर और निर्धारित केबी आकार की पासपोर्ट साईज फोटो अपलोड करके Next विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड के लिए एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म फीस भरने के पश्चात पूरी जानकारी स्क्रीन दिख जाएगी।
  • अब Submit & Save पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर दें एवं रीट ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
Some Useful Important Links
Apply OnlineApply Now
Download NotificationClick Here
Download Short NoticeClick Here
Official WebsiteRajasthan Board Official Website

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Scroll to Top